पोंग बांध में फिर मरने लगे पक्षी, Wild Life और पशु पालन विभाग हुए अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 07:33 PM (IST)

पौंग बांध जलाशय में पिछले साल भी बर्ड फ्लू पाया गया था। जिसकी वजह से विदेशी परिंदों की मौत हुई थी। पिछले साल दिसंबर माह में ऐसे मामले सामने आए थे।  उस समय इस स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया था। लेकिन उस दौरान 5002 विदेशी परिंदों की मौत हुई थी। अब फिर से विदेशी परिंदों की मौत के चलते यह आंकड़ा 5048 तक पहुंच गया है। जब दोबारा मामले सामने आए तो पहले 14, फिर 4, फिर 8 और 31 मार्च को 10 पक्षियों की मौत हो चुकी है। फिर से विदेशी परिंदों के मरने के चलते हाल ही में डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर ने नगरोटा सूरियां और धमेटा रेंज से सेंपल कलेक्ट करके जांच हेतू जालंधर भेजे थे। उनमें से 4 सेंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि एक सेंपल जो कि गुगलाहड़ा का है वह पॉजिटिव आया है। लैब की ओर से एच 5 एन 1 स्टे्रन बताई गई है, जो पॉजिटिव बताई गई है। जिसके चलते वन्य प्राणी विभाग ने एहतियातन तौर पर वल्र्ड लाइफ एरिया को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में पीसीसी वाइल्ड लाइफ की ओर से भी नोटिस आ गया है। वही पौंग बांध साइट पर आगामी आदेशो तक प्रतिबन्ध लगा दिया है ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न फैल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News