कांग्रेस को बड़ा झटका, मंत्री अनिल शर्मा बीजेपी में शामिल

Saturday, Oct 14, 2017 - 10:51 PM (IST)

मंडी: विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के दिग्गज नेता पंडित सुखराम अपने बेेटे अनिल शर्मा और पोते आश्रय शर्मा के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अनिल शर्मा ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। सुखराम का परिवार कांग्रेस में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहा था।

कांग्रेस ने किसी भी चुनावी कमेटी में अनिल शर्मा का नाम तक नहीं डाला था। यही नहीं मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली के लिए पंडित सुखराम को न्यौता तक नहीं दिया गया था। पंडित सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा दिल्ली में मौजूद हैं जबकि अनिल शर्मा मंडी में ही हैं। सूत्रों के मुताबिक अनिल शर्मा को मंडी सदर से बीजेपी का टिकट देने की डील हुई है।

दिन भर चला अटकलों का दौर
सुबह से पंडित सुखराम के परिवार की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थी लेकिन अनिल शर्मा इससे इनकार करते रहे। अनिल शर्मा जोर देकर ये कह रहे थे कि बीजेपी में उनके जाने की खबरें महज अफवाह हैं। सूत्रों के मुताबिक देर शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई।