हिमाचल के इस एयरपोर्ट पर धुंध, बारिश में भी उतर सकेंगे Airplane

Monday, Nov 21, 2016 - 11:33 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल के इस एयरपोर्ट पर अब धुंध और बारिश में भी हवाई जहाज उतर सकेंगे। दरअसल भुंतर हवाई अड्डे में कम बिजिविलिटी से निपटने के लिए डीवीओआर टॉवर (Doppler Very High Frequency Omni Range) लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जमीन उपलब्ध करवा दी है और भुंतर एयरपोर्ट प्रबंधक को एन.ओ.सी. भी दे दिया है।


जानकारी के मुताबिक अथॉरिटी अब टॉवर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में जुट गया है। वर्ष 2006 से चल रही टॉवर लगाने की प्रक्रिया करीब 10 साल बाद पूरी होगी। भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक ए.एन. शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। शिमला के बाद भुंतर एयरपोर्ट इस सुविधा से जुड़ेगा। टॉवर लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी देकर जमीन का एन.ओ.सी. दे दिया है। जल्द ही टेंडर आवंटित कर टॉवर के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। 


कम बिजिविलिटी में नहीं होती लैंडिंग 
भुंतर एयरपोर्ट में कम बिजिविलिटी की समस्या से हवाई उड़ान को लैंडिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धुंध व बारिश होने पर कई बार जहाज की भुंतर में लैंडिंग नहीं हो पाती है और जहाज को चंडीगढ़ में उतारा जाता है। ऐसे में डीवीओआर टॉवर से समस्या नहीं होगी।