चुनावों से पहले हिमाचल आएंगे PM मोदी, जानिए क्या है खास मकसद

Sunday, Sep 24, 2017 - 12:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विधानसभा चुनावों से ठीक पहले इस खास मकसद से फिर पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्तूबर को हिमाचल आ रहे हैं। इस दौरान वह खुद बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस बाबत पीएमओ ने अपनी सहमति अभी कुछ देर पहले ही दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसके लिए पीएम का दिल से आभार जाताया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स की नींव रखे जाने के तुरंत बाद इसका काम शुरू हो जाएगा और इसके बनते ही पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में कई सुविधा हासिल होंगी। 


बीजेपी बिलासपुर में पीएम की ऐतिहासिक रैली भी करवाएगी 
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही जमीन देने की घोषणा की थी और फिर इसके लिए कोठीपुरा में जमीन ट्रांसफर भी कर दी लेकिन इसका शिलान्यास का समय नहीं निकल रहा था। वहीं रविवार सुबह जेपी नड्डा के ट्वीट में एम्स के शिलान्यास की सूचना दे दी है। खास बात यह है कि बीजेपी चुनाव से पहले हिमाचल में पीएम मोदी का कार्यक्रम करवाना चाहती थी। उधर इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी बिलासपुर में पीएम की ऐतिहासिक रैली भी करवाएगी।