PICS: पैराग्लाइडिंग के लिए जन्नत है यह जगह, पायलट तैयार बस आपका है इंतजार

Saturday, Oct 29, 2016 - 03:34 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत सिंह निप्पी): पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया भर में पहचान बना चुकी बीड़-बिलिंग घाटी में अब 71 लोग टेंडम फ्लाइट से पर्यटकों को हवा ही सैर करवा सकेंगे। प्रदेश पर्यटन विभाग की एडवेंचर स्पोर्ट्स कमेटी ने कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग स्थलों का दौरा कर टेंडम फ्लाइट के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है।


माउंटेनरिंग इंस्टीच्यूट मनाली की स्पेशल टीम ने तकनीकी रूप से पायलटों की जांच की है। बीड़ में टेंडम फ्लाइट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 90 पायलट पहुंचे थे। जिनमें से विभाग की टीम ने 64 पायलटों का सही पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा धर्मशाला में टीम ने सात लोगों की रजिस्ट्रेशन की है। बता दें कि जिले में टेंडम फ्लाइट के लिए पहले से ही प्रशिक्षित पायलट पंजीकृत हैं। लेकिन जो पायलट बचे हुए थे उनका टेस्ट लेकर कुल 71 और पायलटों को पंजीकृत कर लिया गया है।