यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले हो जाए सावधान

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 10:01 PM (IST)

अब बिलासपुर जिले में सड़क पर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं । अब पुलिस बिलासपुर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से सड़क पर दौडने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखेगा। बिलासपुर पुलिस ने इसके लिए इंटीग्रेटेड टरैफिक सिस्टम के तहत विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत पुलिस विभाग ने सड़क पर दौडने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर 78 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे हैं। वहीं प्रमुख चौरोहो पर बिगडैल वाहन चालकों और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर 48  कैमरों से कडी नजर रखी जाएगी। बहरहाल बिलासपुर जिले में इस योजना की शुरूआत ही शीघ्र ही बिलासपुर शहर से करेगी। गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में चारों उपमंडलों घुमारवीं, बिलासपुर सदर, झंडूता व स्वारघाट एवं बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के तहत हजारों की संख्या में वाहन रजिस्टर्ड है। वहीं एनएच चंडीगड मनाली व शिमला मटौर पर अधिक संख्या में वाहन दौडते है। जिस कारण इन प्रमुख सड़क मार्गो पर सड़क हादसे आए दिन घटित होते है। एएसपी अमित कुमार ने बताया कि योजना की शुरूआत बिलासपुर बस स्टेंड से होगी। इन कैमरों की मदद से आन लाईन चालान होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News