आज और कल बंद रहेंगे बैंक, लोगों को हो रही लेनदेन में परेशानी

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 05:52 PM (IST)

बैंकों के निजीकरण के विरोध में विभिन्न बैंक संगठन आज देशव्यापी हड़ताल पर हैं। दो दिनी हड़ताल के क्रम में देशभर के सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। वही प्रदेश भर के बैंक मुख्‍यालयों पर सुबह 11 बजे से कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदेश के सभी मुख्‍यालयों पर बैंक कर्मचारी प्रदर्शन कर हाथों में बैनर व पोस्‍टर लेकर सरकारके फैसले का विरोध कर रहे है,.. इसी के चलते हमीरपुर में सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में राष्ट्रिय बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी वर्ग से जुड़े 9 संगठनों ने यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियन के बैनर तले दो दिवसीय हड़ताल का आगाज कर दिया है । बैंकिंग जगत में उपजे इस विद्रोह का मुख्य कारण सरकार द्वारा बजट में सरकारी बैंकों का निजीकरण का फैसला है। इस हड़ताल से हमीरपुर में सारे बैंक बंद रहे और बैंकिंग के सभी काम बुरी तरह प्रभावित हुए। इस दौरान सभी बैंकों के कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News