PGI निर्माण में देरी पर अनुराग ठाकुर की अधिकारियों को फटकार, बोले- 15 दिन बाद बैठक की जाए

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 08:50 PM (IST)

पीजीआई अस्पताल ऊना के निर्माण में हो रही देरी पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जताई है। पीजीआई अस्पताल के निर्माण के मद्देनजर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में अनुराग ठाकुर ने पूछा कि मई 2019 में अस्पताल का शिलान्यास होने के बाद पीजीआई के अधिकारी कितनी बार ऊना गए ? और शिलान्यास के बाद अब तक स्पॉट पर निर्माण में क्या-क्या हुआ ?

बैठक के दौरान उनके इन तीखे सवालों पर पीजीआई के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली । बैठक में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एक बहुत बड़े क्षेत्र के निवासियों को इस पीजीआई अस्पताल का लाभ मिलेगा लेकिन निर्माण में देरी की वजह से ऊना ही नहीं , बल्कि कई जिलों के निवासियों को अभी भी इलाज के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है । अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीजीआई और टेंडर प्राप्त करने वाली अपने प्रतिनिधियों को ऊना में तैनात करे, ताकि वह जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में रहकर निर्माण कार्य में तेजी लाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News