अमित शाह का तंज- कांग्रेस के लिए OROP का मतलब है Only Rahul, Only Priyanka (PICS)

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 04:11 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): ऊना जिला के इंदिरा खेल मैदान में पन्ना प्रमुख सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा है। शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने जहां जवानों को वन रैंक वन पेंशन दी है तो कांग्रेस ने यह सिर्फ राहुल और प्रियंका को दी है।
PunjabKesari image, अमित शाह इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

उन्होंने कहा 'जब बीजेपी की सरकार बनी तो एक साल के अंदर मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर अपना वादा निभाया। मोदी जी ने हमारे जवानों को OROP दिया जबकि कांग्रेस ने केवल Only Rahul Only Priyanka (OROP), One Rank One Pension दिया।'
PunjabKesari image, अमित शाह इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से मची खलबली 

प्रियंका गांधी वाड्रा का सक्रिय राजनीति में आने और महासचिव बनने के बाद सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अमित शाह ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन गरीबी हमारी सरकार को दूर करनी पड़ती है तो कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में क्या किया। जब कांग्रेस की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग से हिमाचल को 44,235 करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने हिमाचल को 1,15,865 करोड़ रुपए देने का का काम किया है।
PunjabKesari image, अमित शाह इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीब से गरीब के स्वास्थ्य की चिंता की है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसको एक लीडर चलाए, देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जिसको कोई डीलर चलाए।
PunjabKesari image, अमित शाह इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News