सरकार के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, काले बिल्ले लगाकर विरोध रहेगा जारी

Saturday, Jul 03, 2021 - 08:50 PM (IST)

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की ओर से आश्वासन मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने अपनी पेन डाउन स्ट्राइक वापस ले ली है और एसोसिएशन के निर्देशों के मुताबिक डॉक्टरर्ज अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।पंजाब मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने हड़ताल को फिलहाल रोक दिया है, 

सीएम जयराम ठाकुर की ओर से आश्वासन मिलने के बाद हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि चार दिन तक आगे कोई हड़ताल नहीं करेंगे, और केवल काले बिल्ले लगाकर डॉक्टर ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं जोनल अस्पताल मंडी में भी डॉक्टरों ने एसोसिएशन के निर्देशों के मुताबिक पेन डाउन स्ट्राइक समाप्त कर दी है  

 

News Editor

Dishant Kumar