जिले में बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासन सख्त, 268 हथियारों के लाइसेंसी रद्द करने की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 09:44 PM (IST)
देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पिछले कुछ समय मे अपराध ने कुछ ऐसा सर उठाया है कि देवस्थली में दैत्यों के होने का आभास होने लगा है । अपराध के इसी बढ़ते ग्राफ पर पुलिस विभाग में भी बेचैनी स्पष्ट दिखती है । यही कारण है कि पुलिस ने अब बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर ऊना ज़िले के लगभग 5 हज़ार लाइसेंसी हथियारों में से 268 के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर दी है । गौरतलब है कि इन सभी 268 मामलों में संबंधित लोगों में भूमि विवाद के कारण उन पर FIR दर्ज है ।
पुलिस ने यह निर्णय अपराधों की गंभीर स्टडी के बाद लिया है । यही नहीं अभी तक 4 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करके हथियार ज़ब्त भी किए जा चुके हैं । ऊना के पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने इसी के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका दावा भी किया.