POLYTHENE इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, छापेमारी कर काटे चालान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 08:30 PM (IST)
हाल में सरकार के आदेशों के बाद पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय नाहन में प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बाजार में छापेमारी कर पॉलिथीन इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे साथ ही उनको जरूरी हिदायत भी दी गई।
नाहन में तहसीलदार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जिसमें जिला खाद्य नियंत्रक विभाग के अधिकारियों के अलावा, नगर परिषद के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया।