कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन अलर्ट, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद

Friday, May 07, 2021 - 09:24 PM (IST)

प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू को लेकर उपमंडल स्वारघाट में आवश्यक सामग्री की दुकानों के अलावा सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण, कृषि संबंधित सामग्री की दुकानें खुली रखने की छूट दी है लेकिन स्वारघाट में ये दुकानें भी बंद ही रखी गई है। दुकानें बंद होने से बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है।

एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने का समय तय किया है जो सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की प्रदेश सरकार का कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय आपके हित में लिया गया फैसला है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और इसके संक्रमण से बचा जा सके।

News Editor

Dishant Kumar