15 साल की छोटी सी उम्र में बड़ा काम करने जा रही है हिमाचल की ये बेटी

Saturday, Nov 12, 2016 - 02:45 PM (IST)

बैजनाथ (कांगड़ा): जिस ऊंचाई को छूने में अच्छे-अच्छे कांप जाते हैं वही काम अब 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली हिमाचल की 15 साल की अदिति ठाकुर करने जा रही है।


जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप में इस बार देश की तीन नवोदित महिला पायलट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। अदिति ठाकुर सबसे छोटी उम्र की पायलट है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के विमल मलिक के साथ बिलिंग पहुंची 17 साल की कानन ठाकुर दूसरी और सिक्किम की 26 साल की रूपा देवी कार्की तीसरी महिला पायलट है।


बीड़ निवासी अदिति ने बताया कि 6 महीने से भारतीय विशेषज्ञ पायलट गुरप्रीत ढींडसा से पैराग्लाइडिंग के गुर सीख रही हूं। अदिति ने कहा कि पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही हूं। पैराग्लाइडिंग सीख रहे नए पायलटों को बिलिंग में अंतरराष्ट्रीय पायलटों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।