शराब कारोबारी के दफ्तर से 9 लाख की लूट का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 08:56 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई 3 हफ्ते पहले शराब कारोबारी के दफ्तर से 9 लाख की लूट के सिलसिले में पुलिस को पहली सफलता मिली है । गौरतलब है कि 15 मार्च की सुबह चार नकाबपोशों ने कारोबारी के दफ्तर में घुसकर बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को डरा धमकाकर कर 9 लाख रुपए लूट लिए थे । नकाबपोश लुटेरों ने जाते समय दफ्तर के बाहर कारोबारी के ड्राइवर पर गोली भी चलाई थी , लेकिन गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और उसकी जान बच गई । लूट की यह पूरी वारदात वहाँ लगे CCTV कैमरों में दर्ज हो गई थी , वारदात के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी थी । पुलिस ने जाँच के तहत पंजाब पुलिस को जानकारी दे दी थी । जाँच में मिले अहम सुरागों से कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार तीन हफ्तों बाद पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है ।

महज 27 साल के इस व्यक्ति को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है । पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपियों को वारदात में प्रयोग हुए सिमकार्डस आरोपियों को उपलब्ध करवाए थे , यही नहीं गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपियों को नकली आधार कार्ड्स भी उपलब्ध करवाए थे । बहरहाल पुलिस के हाथ और भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और सुराग लगे हैं , जबकि  गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ  करेगी । पुलिस ने जल्द ही लूट के मुख्य आरोपियों के भी जल्द सलाखों के पीछे होने का दावा किया है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News