हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : 61 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 31 उम्मीदवारों पर हत्या और अपहरण के

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 07:51 PM (IST)

दिल्ली : (भाषा) हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में उतरे कुल 338 उम्मीदवारों में से 61 उम्मीदवारों (18 प्रतिशत) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, जबकि 31 उम्मीदवारों ने (9 प्रतिशत) अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले चलने की जानकारी दी है।  निर्वाचन क्षेत्र दून से कांग्रेस के उम्मीदवार राम कुमार ने अपने ऊपर हत्या (भादंस-302) से संबंधित मामला घोषित किया है, जबकि दो उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (भादंस-307) से संबंधित मामले घोषित किये हैं।

एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वाच ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में चुनाव लडऩे वाले सभी 338 उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों के विश्लेषण पर आधारित आज जारी रपट में यह जानकारी दीं।   एडीआर और इलेक्शन वाच की विश्लेषण रपट के अनुसार कांग्रेस के कुल 68 उम्मीदवारों में से छह (नौ प्रतिशत), भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 23 (34 प्रतिशत), बसपा के 42 उम्मीदवारों में से तीन (सात प्रतिशत), माकपा के 14 उम्मीदवारों में से 10 (71 प्रतिशत) और 112 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 16 (14 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले चलने की घोषणा की है।  

इसी प्रकार कांग्रेस के तीन, भाजपा के नौ, बसपा के दो, माकपा के नौ और कुल छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर अपराधिक मामले घोषित किये हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे मामले शामिल हैं।  रपट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में दो निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां राजनीतिक दलों के तीन अथवा तीन से अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में कुल 55 उम्मीदवारों ने पांच करोड़ रुपये अथवा इससे अधिक की संपत्ति घोषित की है, जो इस चुनाव के कुल उम्मीदवारों का 16 प्रतिशत है।

दो करोड़ से पांच करोड़ की संपत्ति वाले कुल 16 प्रतिशत उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 53 है, जो कुल उम्मीदवारों का 16 प्रतिशत है।  इस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 338 में से 158 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जो कुल उम्मीदवारों का 47 प्रतिशत है।  विधानसभा चुनाव में उतरने वाले सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के हैं। इसके 68 उम्मीदवारों से 59 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 47 उम्मीदवार करोड़पति हैं।   उल्लेखनीय है कि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए नौ नवंबर को चुनाव होगा और परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News