सरकारी अस्पतालों में 56 तरह के टेस्ट होंगे निशुल्क, सरकार ने नोटिफिकेशन किया जारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 09:27 PM (IST)

डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में अब आम जन के लिए 56 तरह के टेस्ट बिल्कुल निशुल्क होंगे। सरकार के आदेशों पर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू की गई है। दरअसल सरकार ने सरकारी अस्पतालों में 56 तरह के टेस्ट निशुल्क करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सिरमौर जिला सहित नाहन मेडिकल कॉलेज में भी टेस्ट की निशुल्क सुविधा शुरू की गई है। नाहन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डा. श्याम कौशिक ने बताया कि सरकार ने 56 तरह के टेस्ट निशुल्क करने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है, जिसके तहत नाहन मेडिकल कॉलेज में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है, जिसके लिए अलग से भी व्यवस्था की गई है, ताकि आम लोगों को यह टेस्ट करवाने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। यह टेस्ट सभी वर्गो के लिए फ्री होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News