इस पहलवान ने ''द ग्रेट खली'' को दी कुश्ती लड़ने की खुली चुनौती
punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2016 - 05:25 PM (IST)

मंडी: हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान जगदीश कुमार ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली को विश्व के किसी भी रिंग व स्टाइल में कुश्ती लड़ने की खुली चुनौती दी है। आपको बता दें कि 1975 में मंडी में जन्मे जगदीश कुमार ने 15 साल की आयु में कुश्ती लड़ना शुरू किया था। पहली बार जगदीश ने 1993 में स्कूल नेशनल में 60 किलो वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। 1994 में कुश्ती संघ के फेडरेशन कप में नैशनल लेवल में गोल्ड जीता।
जगदीश हिमाचल कुश्ती में 3 बार गोल्ड जीत चुका है। वहीं 1996 में ईरान में वर्ल्ड चैंपियन में ब्रांज और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड और फेडरेशन कप में गोल्ड जीता। वह 1996, 2000, 2005 और 2008 में हिमाचल केसरी भी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वर्ष 1996 में ईरान में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम भार वर्ग में देश को ब्रांज मेडल दिलाने वाले जगदीश का आरोप है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के माध्यम से गोरखधंधा चल रहा है।
कुश्ती धार्मिक आस्था से जुड़ी प्रतियोगिता है। उनका कहना है कि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ को कुश्ती का नाम देकर धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाई जा रही है। जगदीश ने बताया कि दलीप राणा उर्फ खली हिमाचल से हैं। इसलिए वह उनकी इज्जत करते हैं।