सुशांत बोले, खजाना खाली और CM बांट रहे खैरात

Tuesday, May 03, 2016 - 08:46 AM (IST)

सुंदरनगर: आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह 17 मई को सुंदरनगर में भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलेंगे। सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह राजाओं की तर्ज पर खैरात बांटने में लगे हुए हैं जबकि खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता निरंतर गिर रही है और दूसरी ओर केंद्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोहजाल समाप्त हो रहा है।


पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार कैग ने हिमाचल प्रदेश की सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्र चिह्न खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट की हालत पूरी तरह से खराब है और आय के साधन नहीं हैं। एच.आर.टी.सी. के पैंशनरों को पैंशन का भुगतान लटका है, वहीं बेरोजगारों के लिए कोई प्रमुख योजना नहीं है और मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं करके प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों व मंत्रियों के वेतन-भत्ते को बढ़ाना गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीनता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों, स्कूलों व कालेजों में स्टाफ तक नहीं है और मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं।