भनवाड़: लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी क्योंकि...

Friday, Apr 29, 2016 - 10:02 AM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में तरियाम्बली पंचायत के गांव भनवाड़ में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिस कारण गांववासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पानी की सप्लाई के लिए लगाई गई है वे भी मनमानी कर रहे हैं।

गांव वासी सोमदेव भूतपूर्व प्रधान, मित्र देव, शेष राम, इंद्र देव, तेज सिंह, नर्वदा, सुमन, रेवत, राकेश, ठाकरी, भवना व दुर्गा दत्त इत्यादि का कहना है कि यह समस्या संबंधित सहायक अभियंता के ध्यान में कई बार लाई गई लेकिन उसके बावजूद इस बारे कोई सुनवाई नहीं की गई, जिससे गांव में 35-40 परिवार पानी की समस्या से परेशान हैं।

ग्रामीणों ने इस बारे अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि आप इस समस्या का समाधान शीघ्र-अतिशीघ्र करें, वर्ना ग्रामीणों को संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इस बारे विभाग के चीफ इंजीनियर मंडी जोन राजेश बख्शी का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में निर्देश दिए जाएंगे।