पर्यटन विभाग युवाओं को दे रहा रोजगार के गुर

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 02:36 PM (IST)

मंडी  : मंडी व बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं को पर्यटन विभाग स्वरोजगार के लिए तैयार करेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग को 4.36 लाख रुपए जारी किए गए हैं, जिसके लिए पर्यटन विभाग आवेदन मांगेगा और उसके बाद बेरोजगार युवाओं को ट्रेङ्क्षनग दी जाएगी। बेरोजगार युवाओं को पर्यटन विभाग पर्यटन के क्षेत्र में ट्रेङ्क्षनग देगा, जिसमें ट्रैकिंग से लेकर होटल के संचालन के बारे में युवाओं को बेसिक कोर्स करवाए जाएंगे।

युवाओं को बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जाएगा 
जानकारी के अनुसार फरवरी से मार्च के बीच में युवाओं को यह ट्रेङ्क्षनग करवाई जा सकती है, जिसमें मंडी व बिलासपुर जिला के करीब 97 बेरोजगार युवाओं को टूरिज्म की ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से मंडी के लिए 4 लाख 36 हजार 600 रुपए जारी कर दिए गए हैं। बेसिक कोर्स में युवाओं को होटल चलाने के आधुनिक तौर तरीकों समेत अन्य नियमों की जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेङ्क्षनग के बाद युवाओं को बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इस समय हिमाचल में टूरिज्म विभाग में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बहुत अवसर हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News