''हमारे फॉर्मूले से टिकट दो, फिर भी हार होती है तो अपना नाम बदल दूंगा''

Tuesday, Sep 27, 2016 - 04:55 PM (IST)

थुनाग (मंडी): हिमाचल के मंडी जिला के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री की कुथाह मैदान में आयोजित जनसभा में युकां प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने एलान किया कि 2017 के चुनावों में जनाधार रखने वाले व्यक्ति को पार्टी का टिकट दिया जाएगा। 


दिल्ली से टिकटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सराज से जिस पदाधिकारी का पंचायत के प्रतिनिधि समर्थन करेंगे, उसे ही टिकट मिलेगा। इसके बाद भी पार्टी की हार होती है तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी से भी बात की जाएगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि समझदार को इशारा ही काफी है। एक ही बात को बार-बार दोहराना ठीक नहीं है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी से 10 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया। खास बात यह है कि आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ मंडी जिले से कम से कम 7 सीटों पर कांग्रेस की जीत हासिल करने का एलान किया।