सोशल मीडिया में संदिग्ध संदेश पोस्ट किए तो अब खैर नहीं

Wednesday, Oct 12, 2016 - 02:51 PM (IST)

सुंदरनगर: सोशल मीडिया में प्रचारित संदेशों और इनकी सत्यता जाने बिना पुन: पोस्ट करने पर पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है।


पुलिस ने समाज में धर्म निरपेक्षता और देश की अखंडता को नुक्सान पहुंचाने और इन्हें जानबूझ कर प्रचारित करने वालों की निगरानी जारी कर दी है। पुलिस ने ऐसे संदिग्ध संदेशों को सोशल मीडिया की मदद से समाज में फैलाने पर कड़ी करवाई करने का निर्णय लिया है। पुलिस ऐसे झूठे और संदिग्ध संदेशों को कुल्लू दशहरा और मंडी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जानबूझ कर फैलाने के रूप से देख रही है। 


सुंदरनगर के डी.एस.पी. संजीव भाटिया और थाना प्रभारी लोकेंद्र नेगी ने जारी बयान में कहा है कि स्थानीय लोगों से ऐसे झूठे व समाज में वातावरण को दूषित करने वाले सोशल मीडिया के संदेशों पर न जाने की अपील की है तथा जनता से इस संबंध में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे सोशल मीडिया पर संदेश फैलाने वालों और ऐसे संदिग्ध संदेशों को जानबूझ कर पुन: पोस्ट करके सनसनी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।