हिमाचल की ये बेटी समंदर की लहरों पर पूरी दुनिया का चक्कर लगाएगी

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2016 - 03:44 PM (IST)

मंडी: कहते हैं कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। इसी की मिसाल दी है हिमाचल के मंडी जिले की बेटी प्रतिभा जमवाल ने। प्रतिभा देश की उन 5 बेटियों में से एक है जो नौकायन के क्षेत्र में इतिहास रचने जा रही है। मंडी जिले के तुंगल क्षेत्र की इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट प्रतिभा जमवाल नौसेना के पोत महादेई में नौकायन की कोर टीम के लिए चयनित हुई हैं।


आपको बता दें कि प्रतिभा साधारण परिवार से संबंध रखने वाली है और वह कमांडर दिलीप धोंडे की अगुवाई में ट्रेनिंग ले रही है। खास बात तो यह है कि ये महिला टीम दुनिया के समुद्री रहस्यों को जानने के लिए 2017 में मिशन में निकलेगी। 2015 से इस मिशन में तैयारियों में जुटी यह टीम आजकल गोवा में है। गोवा में यह टीम इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेगी जो 4 से 8 फरवरी तक चलेगा। 


अभी तक 200 लोगों ने पूरा किया है सफर 
बताया जा रहा है कि समंदर के रास्ते दुनिया काे घूमने व सफलता पाने वाले बहुत कम लोग हुए हैं। यदि भारतीय नौसेना का यह मिशन सफल रहता है तो दुनिया का समंदर के रास्ते पूरा चक्कर लगाने वाली ये 5 महिलांए उन 200 लोगों की सूची में शामिल हो जाएंगी जो अभी तक इस काम को करने में सफल हो सके हैं।


पिता बोले, नौकायन में गोल्ड लेने वाली पहली महिला हैं प्रतिभा
प्रतिभा जमवाल के पिता रवि सिंह जमवाल ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसका चुनाव इस मिशन के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा बचपन से ही साहसिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती थी। प्रतिभा को वर्ष 2014 में नौकयन में गोल्ड मेडल मिला था। यह मेडल पाने वाली वह देश की पहली लेडी ऑफिसर थी। 


इन्फोसिस में लाखों का पैकेज छोड़ नेवी काे किया सेलेक्ट
प्रतिभा ने बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई कुल्लू के प्राइवेट स्कूल से की। इसके बाद वह सरकारी स्कूल में पढ़ी और बद्दी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक टेलिकम्युनिकेशन में बीटेक किया। बीटेक करने के बाद प्रतिभा की प्लेसमेंट नामी कंपनी इन्फोसिस में हो गई थी और इसके लिए उन्हें लाखों का पैकेज भी ऑफर किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News