SDM कार्यालय की अधिसूचना रद्द होने पर भड़के लोग, अब जाएंगे कोर्ट

Saturday, Feb 03, 2018 - 02:41 PM (IST)

मंडी( नीरज): सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के जंजैहली से एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना रद्द होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जनता के साथ विरोध में अब भाजपा के लोग भी शामिल हो गए हैं। शनिवार को दूसरे दिन भी जंजैहली में विरोध प्रदर्शन जारी रहा और लोग सड़कों पर उतरकर एक बार फिर से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। इस बार प्रदर्शन में स्थानीय भाजपा नेता भी नजर आए। लोगों का कहना है कि बेशक हाईकोर्ट ने इस अधिसूचना को रद्द किया है लेकिन इसके पीछे थुनाग के ही भाजपा नेताओं का हाथ रहा है क्योंकि उनके द्वारा दायर याचिका पर ही यह कार्रवाही हुई है। लोगों ने सीएम जय राम ठाकुर को थुनाग के इन नेताओं को समझाने की नसीहत दी है ताकि जंजैहली में बीते दो वर्षों से चल रहे एसडीएम कार्यालय को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित न किया जाए।

अगर बात नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा
वहीं अब लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट जाने का मन भी बना लिया है। लोगों का कहना है कि अगर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो वह अपनी बात रखने के लिए हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। लोगों ने अभी शांत और भविष्य में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। सराज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश रेड्डी का कहना है कि अगर बात नहीं मानी गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। बीती 4 जनवरी को हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत थुनाग की याचिका पर सुनवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय जंजैहली और उपतहसील छतरी की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। इस बात को लेकर सीएम जय राम ठाकुर के गृह क्षेत्र के जंजैहली में बीते दो दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है।