पतंजलि के बिस्कुट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 02:57 PM (IST)

मंडी: बाबा रामदेव पतंजलि संस्थानों में बिस्कुट बनाकर लोगों को सेहत सुधारने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडी में भरे सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद हुआ है। पतंजलि संस्थान में बनने वाले बिस्कुट मिस-ब्रांडेड पाए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह के आदेशों के बाद मंडी में स्वास्थ्य विभाग ने दिसम्बर महीने में पतंजलि के उत्पादों के 10 सैंपल भरे थे।
विभाग की टीम ने मंडी जिले के नेरचौक और लोअर बिजनी स्थित पतंजलि उत्पादों के होलसेलरों के स्टोरों से शहद, घी, दलिया, दालें, बिस्कुट, नमकीन और तेल के 10 सैंपल भरे थे जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था। रिपोर्ट में 8 सैंपल पूरी तरह ठीक पाए गए हैं लेकिन बिस्कुट के 2 सैंपल मिस-ब्रांडेड पाए गए, यानी उत्पाद के बिस्कुट के रैपर पर जिन पदार्थों का दावा किया गया है वे उत्पाद में नहीं पाए गए। एक तरह से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।