यहां पंचायत चौकीदारों को 7 घंटे ड्यूटी करने के मिल रहे सिर्फ 70 रुपए, जानिए क्यों?

Wednesday, Apr 27, 2016 - 01:32 PM (IST)

मंडी: पंचायत घरों में तैनात चौकीदारों ने सरकार से उन्हें नियमित करने की मांग उठाई है। इस बारे में मंगलवार को उन्होंने डी.सी. के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। उनका कहना है कि अगर जल्द इस मांग पर सरकार गौर नहीं करती है तो प्रदेश की 3326 पंचायतों में सेवाएं दे रहे चौकीदारों को ड्यूटी के समय आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे पूर्व मंगलवार को पंचायत चौकीदार यूनियन मंडी की निशेष बैठक जिला प्रधान जय कृण्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत चौकीदारों को नियमित करने बारे मंथन किया गया।


उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षो से पंचायतों में तैनात चौकीदार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सेवाएं दे रहे हैं। जिसके बदले में उन्हें मात्र 2050 रुपए प्रदेश सरकार और 150 रुपए पंचायत द्वारा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मंहगाई के दौर में पंचायत चौरीदारों को मात्र 70 रुपए दिन के हिसाब से परिवार का पालन-पोषण करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार व पंचायती राज विभाग से सभी पंचायत चौकीदारों को जल्द से जल्द नियमित करने की गुहार लगाई है।