खनन माफिया पर कसा शिकंजा, एक जेसीबी व 6 ट्रैक्टर जब्त

Friday, Sep 30, 2016 - 12:48 AM (IST)

नेरचौक: बुधवार को जिला में संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला के 4 पुलिस थानों बल्ह, सुंदरनगर, सदर व सुंदरनगर कालोनी में अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ  विभाग ने पुलिस के साथ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए खनन माफिया से हजारों रुपए जुर्माना वसूला है। बल्ह पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले छलखी, डडौह, ढाबण, स्यांह व कंसा चौक में पुलिस ने कार्रवाई की। इसमें पुलिस ने एक जेसीबी व 6 ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं और 22,500 रुपए जुर्माना वसूला है।


पुलिस थाना बल्ह के प्रभारी संजीव सूद ने कहा कि पिछले कुछ समय से थाने में शिकायतें आ रही थीं कि अवैध खनन करने वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं। वैसे तो पुलिस अपनी कार्रवाई समय-समय पर करती रहती है लेकिन जब भी हम छापा मारते थे तो खनन माफिया से जुड़े लोग हमें देखकर भाग जाते थे और हमारे हाथ कुछ भी नहीं लग पाता था। इस बार सोच-समझ कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अलग-अलग टीमें बनाकर छापामारी कर हमें सफलता हाथ लगी।