शिवरात्रि महोत्सव में नचाएंगे राठी व कुलदीप

Friday, Mar 04, 2016 - 12:25 AM (IST)

मंडी: शिवरात्रि महोत्सव में दर्शकों को नचाने इस बार नाटी किंग ठाकुर दास राठी व कुलदीप शर्मा भी आ रहे हैं। एडीसी एवं संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति रुग्वेद ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में इस वर्ष लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन कलाकारों को बुलाने के प्रयास किए गए हैं। पाश्र्व गायकों सहित हिमाचल के मशहूर कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंडी जिला से संबंधित सांस्कृतिक दलों तथा कलाकारों के ऑडीशन का कार्य विपाशा सदन में सम्पन्न हो गया। ऑडीशन के अंतिम दिन करसोग, सराज तथा गोहर विकास खंड के कलाकारों ने भाग लिया।

 

8 मार्च को गीता भारद्वाज तथा कुमार साहिल, 9 मार्च को ठाकुर दास राठी, 10 मार्च को नरेंद्र ठाकुर तथा 11 मार्च को कुलदीप शर्मा लोगों का पहाड़ी गानों के साथ मनोरंजन करेंगे। इसके अतिरिक्त 8 मार्च तथा 9 मार्च को श्रीलंका का दल तथा 11 व 12 मार्च को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से प्रायोजित दल हरियाणवी तथा पंजाबी गीतों के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे। 12 मार्च को तिब्बती सांस्कृतिक दल अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आमंत्रित किन्नौर, कांगड़ा, सिरमौर तथा चम्बा के सांस्कृतिक दल भी अपने जिला के पारम्परिक लोक संस्कृति के साथ लोगों से रू-ब-रू होंगे।