आज निकलेगी राज माधो राय की जलेब

Tuesday, Mar 08, 2016 - 12:40 AM (IST)

मंडी : अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने 100 से अधिक देवी-देवता सोमवार देर शाम तक छोटी काशी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। मंगलवार को तमाम उपस्थित देवता राजमाधो राय जी की जलेब में शामिल होंगे, जिसे शिव बारात कहा जाता है। सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला के 3 उपमंडलों से दिनभर देवी-देवताओं का आगमन चलता रहा। अलग-अलग क्षेत्रों से कई देवताओं ने एक साथ छोटी काशी में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ प्रवेश किया और सबसे पहले राजमाधो राय जी के दरबार में हाजिरी भरी और इसके बाद चौहाटा में देवाधिदेव भूतनाथ के मंदिर में शीश नवाया।

 

सोमवार को सराजघाटी से आराध्य देवता छांजणू-छमांहू, देव बिठू नारायण, पुंडरीक ऋषि पंजैई, मारकंडेय ऋषि वांश, कोटलू मारकंडेय बागी व देव चून्जवाला बालीचौकी समेत दर्जनों देवता पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंडी पहुंचे। इस दौरान देव बिठू नारायण विशेष फागली नृत्य करते हुए राजमाधो राय के मंदिर तक पहुंचे, जो खास आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, घाटी के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों देवता भी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की विशेष साज-सज्जा के साथ छोटी काशी पहुंचे।