अब मंडी को मिलेंगे 26 भाषा अध्यापक

Saturday, Feb 06, 2016 - 11:51 AM (IST)

 मंडी: अभी भी मंडी जिला के स्कूलों को भाषा अध्यापकों के  लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस बार भी मंडी जिला को सिर्फ 26 भाषा अध्यापक (एल.टी.) मिलेंगे। गत माह प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा की गई भाषा अध्यापकों की भर्ती में मंडी जिला को 26 शिक्षक मिलेंगे।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को भर्ती में चयनित शिक्षकों की सूची को लेकर कवायद शुरू कर दी है, जिसमें मंडी जिला को उपरोक्त शिक्षक मिलना तय हुआ है जिससे साफ जाहिर है कि जिला के लगभग 124 स्कूलों के छात्रों को इस सत्र में भाषा अध्यापक मिलने की कोई संभावना नहीं है।

वर्तमान समय में जिला के वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च स्कूलों में लगभग 150 भाषा अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इन स्कूलों का पूरा शैक्षणिक सत्र बिना भाषा अध्यापकों के निकल चुका है। बता दें कि अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा इस वर्ष भाषा अध्यापकों की भर्ती की गई है जिसका परिणाम भी घोषित हो चुका है तथा अब जल्द ही इन भाषा अध्यापकों को तैनाती मिलने वाली है।