बॉलीवुड फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ में धमाल मचाएगा हिमाचल का ये युवक (PICS)

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 01:49 PM (IST)

मंडी: हिमाचल के मंडी का अब एक और गबरू अरुण बहल बॉलीवुड फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ में धमाल मचाएगा। बॉलीवुड फिल्म ‘डायरेक्ट इश्क’ में मंडी के अरुण बहल ने अपने दमदार अभिनय के बलबूते जगह बनाई है। अरुण बहल इस फिल्म में रॉक बैंड फैंसी नाम के वायलन वादक की भूमिका में है। अरुण ने बताया कि इस फिल्म में मेरी मेहनत और काम देखकर राजीव ने मुझे अपनी अगली फि ल्म सारथी में भी मौका दिया है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।


राजीव बहल ने बताया कि इस फिल्म का एक गाना शिमला की खूबसूरत वादियों में फि ल्माया गया है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप शर्मा हैं जबकि राजीव एस. रूइया ने निर्देशन किया है। एएम तुराज ने फिल्म की पटकथा और गीत लिखे हैं जबकि विवेक कार, तनिस्क और शबीर खान ने संगीत दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News