जमीन विवाद के चलते हुई दोनों पक्षों में झड़प

Friday, Apr 22, 2016 - 08:02 PM (IST)

नेरचौक : बल्ह घाटी के बग्गी में आपसी झगड़े को लेकर बल्ह पुलिस थाना में क्रॉस मामला दर्ज हुआ है। पुलिस में दर्ज शिकायत में प्रेम सिंह व नागेश्वर ने कहा है कि चेतन राणा ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी कई मर्तबा उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है तथा मामला एसडीएम के पास विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार प्रात: जब वे अपनी जमीन देखने गए तो चेतन व उसकी पत्नी ने उन पर डंडे व हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान चेतन ने हमें पत्थर मारा लेकिन वह पत्थर उसकी पत्नी के सिर पर लगा।

 

पे्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने करीब 2-3 महीने से उनकी जमीन पर कंकरीट व पत्थर फैंक रखे थे तथा बीते दिन उन्होंने उनकी जमीन पर रातोंरात कंकरीट की दीवार व पोल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्व विभाग के साथ उन्होंने बड़ा घोलमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चेतन व उसकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है, वहीं बग्गी की ममता व चेतन राणा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार प्रात: करीब पौने 9 बजे जब वह आंगन में कार्य कर रही थी तो उसी के गांव के प्रेम सिंह व नागेश्वर ने उनकी जमीन में लगे खंभों को उखाडऩे तथा घायल करने का आरोप लगाया है।

 

दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई कर रही है।
 कुलदीप कुमार, अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी बल्ह