कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर बनी मंडी जिला परिषद की अध्यक्ष (PICS)

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2016 - 03:41 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल के दूसरे बड़े जिला के जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया है। बुधवार को संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में कम्युनिस्ट पार्टियों के 3 प्रत्याशीयों ने इसका बहिष्कार किया जबकि बाकी 33 सदस्यों ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित चंपा ठाकुर और भाजपा समर्थित पमिता देवी ने नामांकन भरा जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने और भाजपा के राजकुमार ने नामांकन भरा।


इसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें चंपा ठाकुर को 33 में से 19 जबकि भाजपा समर्थित पमिता को 33 में से 14 मत मिले। चंपा ठाकुर ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव 5 वोटों से जीत लिया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिये कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूर्ण चंद ठाकुर को 20 और उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार को 13 वोट मिले। इसी के आधार पर चंपा ठाकुर को जिला परिषद का अध्यक्ष और पूर्ण चंद ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। दोनों की प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के समर्थित हैं। चंपा ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की स्पुत्री हैं और तीसरी बार जिला परिषद की सदस्य चुनकर आई हैं। चंपा ठाकुर ने अपनी ताजपोशी के लिए अपने वार्ड के सदस्यों और जिला परिषद के सभी सदस्यों का आभार जताया है। 


उन्होंने कहा कि अब उनका दायरा सिर्फ उनके वार्ड तक ही नहीं बल्कि पूरे जिला तक हो गया है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करेंगी। चंपा ठाकुर ने अपनी ताजपोशी के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जीएस बाली, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का आभार जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News