प्रदेश हित में मिलकर करेंगे काम : कर्ण सिंह

Saturday, Jul 23, 2016 - 11:09 PM (IST)

मंडी: आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सब मिलकर काम करेंगे जिससे प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हम केरल की तर्ज पर प्रदेश को आयुर्वेद हब बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं ताकि यहां की आबोहवा का लाभ पर्यटक भी हैल्थ टूरिज्म के माध्यम से ले सकें।

 

आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को होने वाली कैबिनेट में आयुर्वेद संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मंजूरी मुख्यमंत्री प्रदान करने वाले हैं जिससे कोई भी संस्थान अब बिना स्टाफ के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को कुल्लू में एक बड़ा सैमीनार आयोजित किया जाएगा जिसमें आयुर्वेद पर मंथन होगा। पंचायतीराज मंत्री अनिल शर्मा ने इस अवसर पर सदर की कुछ मांगें रखीं और स्योग में एक वैटर्नरी अस्पताल खोलने की घोषणा की।