जानिए क्यों, बॉलीवुड क्वीन कंगना को 7 दिन तक करवाना पड़ा महामृत्युंजय पाठ (PICS)
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2016 - 01:24 PM (IST)

मंडी/शिमला: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल में अपने पैतृक गांव भांबला में पहुंची हुई है। वो अक्सर अपनी फैमिली से मिलने के लिए यहां आया करती है। कंगना को हिमाचल से काफी लगाव है। वो मंडी में एक घर भी बनवा रही हैं। बता दें कि कंगना रणौत ने अपने पैतृक गांव में परिजनों के साथ धार्मिक अनुष्ठान करवाया और आहुति डालकर वापस मायानगरी लौट गई हैं। कंगना ने मंडी में 11 से 17 जुलाई तक 7 दिन बिताए लेकिन घर में अनुष्ठान करवाने की उनके पड़ोसियों तक को भनक नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार पहले कंगना परिवार के सभी सदस्यों के साथ मनाली में निर्माणाधीन घर की साइट देखने गई थीं और उसके बाद 5 दिन अपने परिवार संग जिला मंडी के अपने पैतृक गांव भांबला में धार्मिक अनुष्ठान में बिताए। यह दौरा बहुत ही गुप्त रखा गया था। अनुष्ठान जोगिंद्रनगर के जाने-माने ज्योतिषी व हस्तरेखा विशेषज्ञ कैप्टन लेखराज कि रहनुमाई व मार्गदर्शन में करवाया गया। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह अनुष्ठान किस उद्देश्य से करवाया गया। अनुष्ठान करवाने के बाद 18 जुलाई सुबह कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गईं।