उद्घाटन के चंद घंटों बाद दुर्घटना का शिकार हुई बस

Tuesday, May 31, 2016 - 01:11 AM (IST)

मंडी : अंतर्राज्यीय बस अड्डा चरण 2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। उद्घाटन के थोड़ी देर बाद नए बस अड्डे से गुजर रही निजी बस अनियंत्रित होकर अड्डे की दुकान में जा घुसी, जिससे 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस अड्डे से बाहर की ओर धीरे-धीरे आ रही थी कि अचानक बस ने गति पकड़ी और तेज रफ्तार से सीधे दुकान में जा घुसी। इस दुर्घटना में सुभाष निवासी बैहना जो दुकान के भीतर था, के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि बस चालक और एक अन्य भी घायल हो गया।

 

बस ने दुकान में इतनी जोर की टक्कर मारी कि दुकान का छज्जा टूट गया तथा जो ईंटों की दीवार थी वह बस के भीतर आ गिरी। गनीमत रही कि बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान के मालिक ने बताया कि प्रभु कृपा से जब बस उसकी दुकान में घुसी तो वह काऊंटर में नहीं था तथा पीछे चला गया था, यदि काऊंटर में होता तो शायद ही बच पाता। बस ने गति तकनीकी खराबी से पकड़ी या क्या कारण रहा इसका पता तो जांच के बाद चलेगा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही थी।