हिमाचल का सिर उठा गर्व से ऊंचा, मंडी के ऋषि भारतीय टीम में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2015 - 09:42 PM (IST)

मंडी: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में हिमाचल के ऋषि धवन को जगह मिल गई है। मंडी के रहने वाले ऋषि का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए हुआ है। राइट हैंड बल्लेबाज और मीडियम फास्ट बॉलर ऋषि धवन ने एक छोटे से अंतराल में क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है। यह पहली बार हुआ है कि कोई हिमाचल का खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से दौरे के लिए चुना गया हो। 

 

ऋषि हिमाचल की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 23 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने ऑल राउंडर के रुप में 42.03 की औसत से 1093 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इनका उच्च स्कोर 128 रन हैं। बेहतरीन बैटिंग के साथ-साथ यह एक अच्छे तेज गेंदबाज के रुप में भी सामने ऊभर कर आए हैं। उन्होंने 25.47 की गेंदबाजी औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं। ऋषि धवन साथ में हिमाचल की एक क्रिकेट सूची के सदस्य भी हैं। 
 
ऋषि धवन पहले 2008 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेला करते थे। जिसके बाद वह साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले। ऋषि धवन वर्तमान में ऑल रांउडर के रुप में इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News