यहां बिना अध्यापक कैसे हो पढ़ाई

Friday, Jun 15, 2018 - 02:44 PM (IST)

धर्मपुर : उपमंडल धर्मपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हियुन पैहड में शिक्षकों व गैर-शिक्षकों के करीब 8 पद खाली चल रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रश्न यह उठता है कि स्कूल में बिना अध्यापकों के बच्चे कैसे पढ़ाई करते होंगे और अगर करते हैं तो पढ़ाता कौन होगा। गौरतलब है कि हियुन पैहड पंचायत क्षेत्र की बहुत बड़ी पंचायत है और इस पंचायत के स्कूल में भाषा अध्यापक का पद अगस्त, 2007 से खाली चल रहा है। 11 साल से बच्चे बिना भाषा अध्यापक के ही मातृभाषा ङ्क्षहदी की पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं  बायोलॉजी के प्राध्यापक का एक पद, कॉमर्स के प्राध्यापक के 2 पद, टी.जी.टी. आटर््स का एक पद पिछले 1 वर्ष तथा राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापक व शास्त्री का एक-एक पद रिक्त पड़ा हुआ है। इसके साथ ही स्कूल में गैर-शिक्षक कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक, क्लर्क व लाइब्रेरियन का पद भी खाली है।

15 दिन में पद न भरे तो देंगे धरना
स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर सरकार हियुन पैहड स्कूल और पंचायत के अन्य स्कूलों में रिक्त पदों को नहीं भरती है तो लोगों को साथ लेकर एस.डी.एम. ऑफिस धर्मपुर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा तथा फिर भी अगर सरकार नहीं मानती है तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। 
 

kirti