मंडी: सिविल अस्पताल में लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

Friday, Apr 29, 2016 - 10:29 AM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश  के मंडी जिले में वीरवार को स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि सरकार ने 8 ब्लाक पिछड़े घोषित किए हैं, जिनमें मंडी जिला के द्रंग व सराज ब्लाक भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बजट का 10 से 15 प्रतिशत विकास कार्यों पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जंजैहली को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की और इसके भवन के लिए 50 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की। मिल्क फैडरेशन के अध्यक्ष चेत राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में सिविल अस्पताल बन जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष शिव लाल सर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।