जंजैहली के होम स्टे से 192 बोतलें शराब बरामद

Tuesday, May 24, 2016 - 11:59 PM (IST)

गोहर: मंडी जिला में पर्यटन विभाग के होम स्टे में पीओ सैल और पुलिस की टीम ने संयुक्त दबिश देकर 192 बोतलें देसी और अंग्रेजी शराब की बरामद कर होम स्टे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

पीओ सैल के इंचार्ज अशोक कुमार भुट्टो ने होम स्टे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि की है। पुलिस  के अनुसार जंजैहली में पिछले कई दिन से पर्यटन विभाग के एक होम स्टे में अवैध रूप से अवैध शराब की बिक्री का धंधा बेरोकटोक चल रहा था जिसकी शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।

 

मंगलवार को पीओ सैल मंडी और जंजैहली पुलिस ने   दबिश दी तो होम स्टे के कमरों में अवैध रूप से रखी देसी शराब ऊना नंबर वन की 120 बोतलें, देसी शराब दबंग की 48 बोतलें व अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस की 24 बोतलें बरामद की हैं। एसपी मंडी प्रेम ठाकुर ने बताया कि जिला में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।