एन.एच. बना तरणताल, एक घंटा लगा रहा जाम, आधा दर्जन से ज्यादा गांव हो रहे प्रभावित

Saturday, Aug 27, 2016 - 01:01 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर -भरोलू मार्ग में दारट के समीप डंगा धंसने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। भारी बरसात के कारण डंगा गिरने से लगभग आधी सड़क टूट गई है और करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव इस कारण प्रभावित हो रहे हैं। बसों व बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। स्कूली बच्चों को बस लेने के लिए लगभग एक कि.मी. पैदल चलना पड़ रहा है।

विभाग नहीं कर रहा सुनवाई
पंचायत प्रधान कुसुम ठाकुर का कहना है कि विभाग ने घटना स्थल का दौरा किया है लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। यहां जमीन पहले से और अधिक धंस रही है।

बड़े वाहनों का यहां से आवागमन बंद हो गया है। विभाग को कई बार इस बारे अवगत करवाया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने सरकार व विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।