परीक्षा के दौरान शिक्षिका पर दुव्र्यवहार का आरोप

Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:51 PM (IST)

गोहर: बुधवार को उपमंडल के बाग गांव की एक छात्रा के साथ एक परीक्षा केंद्र में पटवारी की परीक्षा ले रही एक शिक्षिका द्वारा दुव्र्यवहार करने का समाचार है। लड़की के पिता बालकृष्ण ने इस संबंध में गोहर थाना में उक्त शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।

 

जानकारी के अनुसार बाग गांव की छात्रा पटवारी की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी जहां उसे परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 630 में बिठाया गया। इस दौरान परीक्षा ले रही शिक्षिका ने उसे आंसर शीट भी दी। छात्रा ने आंसर शीट भरना शुरू किया तो वहां एक शिक्षक आया और उसने कहा कि इस छात्रा की जगह यहां नहीं बल्कि दूसरे रूम में है। इसके बाद उस छात्रा को परीक्षा ले रही शिक्षिका ने जबरन उठा दिया और उसके करीब 20 मिनट बर्बाद कर दिए। छात्रा के पिता बालकृष्ण ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षिका ने उसकी बेटी को प्रताडि़त किया जिसके चलते वह पटवारी की परीक्षा ढंग से नहीं दे सकी। थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।