सरकाघाट में सर्पदंश से 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 12:05 AM (IST)

सरकाघाट: जिला में सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामला सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली पंचायत नबाही का है। यहां पर एक 13 वर्षीय बालिका को सांप ने काट लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। 
 
मृतका की पहचान रंजना देवी पुत्री अमर सिंह गांव जनीहन पंचायत गैहरा के रूप में हुई है। मृतका नबाही स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा थी और नबाही में अपने मामा के पास रहती थी। बीती रात जब बालिका अपने मामा के घर सो रही थी तो उसे सांप ने काट लिया। उपतहसील भद्रवाड़ के नायब तहसीलदार नथू राम ने प्रभावित परिवार को प्रशासन की तरफ  से 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी है।
 
उधर, दूसरे मामले में गद्दीधार पंचायत के रोपड़ी निवासी भीम सिंह के पुत्र निखिल को रात को सोते हुए घर में सांप ने डस लिया, जिससे उसकी अस्पताल पहुंचाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निखिल 9वीं कक्षा में पढ़ता था। डीएसपी सरकाघाट मदन धीमान ने दोनों मामले की पुष्टि की है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News