हिमाचल में जर्मन मेड गुब्बारे के साथ मिला ट्रांसमीटर, मची अफरातफरी

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2016 - 02:00 PM (IST)

करसोग (मंडी): हिमाचल के मंडी जिले में करसोग पुलिस थाना के तहत भनेरा में रविवार को एक संदिग्ध गुब्बारा और ट्रांसमीटर मिलने से अफरातफरी मच गई। वहीं स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद करसोग पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक रविवार को भनेरा निवासी हेमंत ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक संदिग्ध गुब्बारा और ट्रांसमीटर पड़ा हुआ है। जांच में पाया गया कि गुब्बारा मेड इन जर्मन है। जिसमें ट्रांसमीटर भी लगा है।


पूर्व में भी चुराग गांव में इस तरह का गुब्बारा मिल चुका है। इधर, पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस तरह के गुब्बारे मौसम की जानकारी लेने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। एहतियातन जांच के लिए इसे एफएसएल लैब मंडी भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News