यहां प्राइवेट बस चालकों की दादागिरी

Friday, Apr 29, 2016 - 11:13 AM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एच.आर.टी.सी. के परिचालकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में जोगिंद्रनगर के ढेलू गांव से संबंध रखने वाले किसान को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा है।

हालांकि किसान द्वारा समय रहते इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने पर उन्हें कुछ राहत जरूर मिली। बुधवार को भगवान दास को सुंदरनगर-पठानकोट रूट पर चलने वाली पठानकोट डिपो की बस (नंबर एच.पी. 38 बी. 3648) में 75 किलो खाद के लिए 3 गुना किराया अदा करना पड़ा।

प्रभावित भगवान दास ने कहा कि 25-25 किलो के 3 बैग के लिए निर्धारित 117 रुपए किराए की जगह बस के परिचालक ने उससे 300 रुपए वसूले। जब उसने इसका विरोध करना चाहा तो परिचालक ने उसे बस से उतारने की धमकी दे डाली। उसने कहा कि उसने जब संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की तो परिचालक ने जोगिंद्रनगर में 117 रुपए का टिकट थमाकर 100 रुपए वापस लौटा दिए।