डिपुओं में नहीं पहुंचा रिफाइंड व चीनी

Friday, Jun 15, 2018 - 02:58 PM (IST)

सुंदरनगर : राशन डिपो में चीनी और रिफाइंड 2 माह से नहीं मिल रहा है जिस कारण लोग मायूस हैं। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल के डिनक, डुगरांई और भोजपुर सहित कई इलाकों के  डिपुओं में लगातार 2 माह से सस्ते राशन में चीनी सहित रिफाइंड और तेल आदि की खेप नहीं पहुंच पाई है। त्यौहार के दौर में सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र के समुदाय के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में भोजपुर तहसील यूनियन के चेयरमैन केशव नायक और दी डुगरांई सहकारी सभा के अध्यक्ष भूपेंद्र वालिया ने कहा कि सरकार द्वारा सस्ते राशन में दी जाने वाली रिफाइंड और तेल सहित चीनी की सप्लाई उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। जिसके चलते डिपो में पूरा राशन वितरित नहीं किया जा रहा है। 

चौंतड़ा विकास खंड में डिपुओं में 2 महीने से लोगों को चीनी व खाद्य सामग्री उपलब्ध न होने के कारण ये वस्तुएं उपभोक्ताओं को महंगे रेट पर बाजार से खरीदनी पड़ रही हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि डिपुओं में तेल व चीनी शीघ्र भेजी जाए जिस पर नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक खीमी राम शर्मा ने कहा कि 3-4 दिनों में आपूॢत कर दी जाएगी। 

kirti