Watch Video: ब्रांडेड दवाएं लिखने पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को दी ये चेतावनी

Wednesday, Jun 08, 2016 - 02:02 PM (IST)

नाहन: ऐसे डॉक्टर जो लंबे अर्से से आदेशों को धत्ता बिताकर जैनरिक दवाइयां नहीं लिख रहे हैं, उन डाक्टरों को चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 56 प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां समाज के सभी वर्ग के लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कौल सिंह ने कहा कि सरकार प्रस्किपशन स्लिप का ऑडिट करवाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि डाक्टरों ने कौन-सी दवाइयां रोगियों को लिखी हैं। 


नाहन में खुलने वाले मैडीकल कालेज के मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अगस्त माह में एम.बी.बी.एस. का पहला बैच बिठा दिया जाए जिसमें 100 सीटें होंगी। सरकार प्रदेश में चलने वाले सभी 4 नए कालेजों को सैल्फ फाइनांसिंग के आधार पर चलाएगी। इन कालेजों को चलाने का जिम्मा सरकार द्वारा गठित कमेटी का होगा। कौल सिंह ने कहा कि नाहन कालेज में 15 सीटों का एन.आर.आई. कोटा भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैडीकल कालेज के लिए आधारभूत ढांचा जुटा लिया गया है तथा स्टाफ के लिए निजी इमारतें किराए पर ली जा रही हैं।