‘पिता के कंधे पर बैठ कर मेला देख रहे विक्रमादित्य’

Thursday, Oct 20, 2016 - 11:29 PM (IST)

सरकाघाट: प्रदेश भाजयुमो महामंत्री रजत ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह द्वारा की गई अभद्र बयानबाजी की आलोचना की है। सरकाघाट में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सुदामा की झोली भरी या न भरी हो परंतु मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आज तक किए गए भ्रष्टाचार का घड़ा भर चुका है। प्रदेश में विकास की बजाय सीएम ने अपने व परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से पीछा छुड़ाने में ही 4 साल बिता दिए हैं।


रजत ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की भी गरिमा भूल चुके हैं। पिता के कंधे पर बैठ कर विक्रमादित्य मेला देख रहे हैं और उनका अपना कोई वजूद नहीं है। राहुल गांधी और विक्रमादित्य एक ही स्कूल से निकले हुए लगते हैं और उनका हाल भी राहुल गांधी की तरह होने वाला है। वह यह न भूलें कि वे सिर्फ सीएम के बेटे हैं, न कि प्रदेश के मुख्यमंत्री। उन्होंने सलाह दी है कि वे अपना मानसिक संतुलन ठीक रखें और कद के हिसाब से बयानबाजी करें। इस मौके पर मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह और भाजपा मंडल सचिव सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।