सुंदरनगर की राधिका सेन बनी लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 07:43 PM (IST)

सुंदरनगर: क्षेत्र के भड़ोह की राधिका सेन भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट पद पर नियुक्त हुई है। राधिका के पिता ओंकार सेन हमीरपुर के राजकीय पॉलीटैक्नीक में प्रिंसीपल हैं जबकि माता निर्मल सेन भौतिक शास्त्र की प्रवक्ता हैं। राधिका के दादा रूप सिंह सेन भारतीय सेना में कैप्टन रहने के पश्चात होमगार्ड में कमांडैंट पद पर रहे थे।


राधिका सेन ने 10वीं तक की शिक्षा सुंदरनगर के सेंट मैरी स्कूल से हासिल की जबकि बीटैक की पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय से तथा एमटैक की पढ़ाई आईआईटी मुंबई से करने के दौरान ही राधिका ने एसएसबी की परीक्षा उत्तीर्ण की और उनको देशभक्ति के जज्बे ने सैनिक अधिकारी बना दिया। राधिका सेन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता से मिले संस्कारों व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News